ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरभाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा छह सूत्री मांग-पत्र

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा छह सूत्री मांग-पत्र

स्थानीय विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यशैली के कारण लगातार बिगड़ती जा रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था से क्षुब्ध भाजपा नेता और कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता के नाम से सहायक अभियंता...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा छह सूत्री मांग-पत्र
हिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 29 May 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यशैली के कारण लगातार बिगड़ती जा रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था से क्षुब्ध भाजपा नेता और कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता के नाम से सहायक अभियंता विनोद कुमार को मांग-पत्र सौपा। 6 सूत्री मांग पत्र में भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने कहा है मधुपुर को फुल लोड बिजली मिलने के बावजूद लाइन ठप हो रहा है। इससे स्थानीय विधायक सह सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार की बदनामी हो रही है। शहरी व ग्रामीण अंचल में रोटेशन से बिजली मुहैया कराया जाता है। शहरी क्षेत्र का फीडर कब अलग होगा। मानमाने ढ़ंग से सट डाउन ले लिया जाता है। सट डाउन लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी की सूची सार्वजनिक हो। बिजली विभाग का टॉल फ्री नंबर या मोबाइल नंबर जारी किया जाय ताकि आम उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो। बिजली विभाग के संवेदक द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर कार्य किया जा रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका है। क्षेत्र में बांस-बल्ला का पोल हटाने का निर्देश बहुत पहले सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार ने विभाग को दिया है लेकिन स्थिति यथावत है। शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुधार और सुदृढ़ीकरण के लिए 12 करोड़ रुपया की राशि उपलब्ध कराने के बावजूद संवेदक द्वारा मंथर गति से कार्य कराया जा रहा है। भाजपा नेता ने 5 दिनों के अंदर निम्न बिन्दुओं का लिखित जवाब बिजली विभाग के अधिकारी से मांगा है ताकि संबंधित उच्चाधिकारी और सरकार को कार्यशैली से अवगत कराया जाय। मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, विधानसभा प्रभारी सचिन रवानी, पार्षद राजेश आनंद, अशोक गौड़, संजय पाठक, संतोष शर्मा, विजय चौधरी, गोपी, ए चक्रवर्ती समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें