उद्योगों के लिए एक्सप्रेस, अराइस व स्पीड लोन स्कीम
देवघर में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को वित्तीय ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई,...

देवघर, प्रतिनिधि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने शनिवार को संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के साथ मिलकर एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम आयोजित की। इसमें भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। सिडबी रांची के सहायक महाप्रबंधक मुकुल प्रवीण एक्का ने कार्यशाला में उद्यमियों को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एसआईडीबीआई तथा लघु उद्योगों के संवर्द्धन के लिए बैंक की योजनाओं पर विस्तार से बताया। लघु उद्योगों की प्रगति और मजबूती के लिए सिडबी द्वारा कई तरह के वित्तीय ऋण के बारे में सबों को अवगत कराया गया। उन्होंने उद्योगों के लिए इक्विपमेंट खरीदारी पर एक्सप्रेस लोन, अराइस लोन और स्पीड लोन स्कीम की जानकारी दी। इसमें उद्यमी 1 से 25 करोड़ तक के ऋण सिडबी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सोलर रूफ टॉप स्कीम, सीजीटीएमएसई स्कीम, डायरेक्ट क्रेडिट स्कीम के लिए भी सिडबी की ऋण योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने होटल इंडस्ट्रीज को मजबूत बनाने के लिए सिडबी की नई पहल और नई वित्तीय ऋण योजना रिनोवेशन एंड मॉर्डनाइजेशन ऑफ होटल की आकर्षक ऋण योजना की भी जानकारी दी। चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने सहायक महाप्रबंधक सिडबी रांची मुकुल प्रवीण एक्का का स्वागत किया। सहायक महाप्रबंधक से एक और बी टू बी मीटिंग देवघर में आयोजित करने कहा। जिसमें 10 से 15 उद्यमी अपने प्रपोजल के साथ चर्चा करेंगे। सिडबी महाप्रबंधक पटना सर्किल को भी उसमें आमंत्रित किया जाएगा। कार्यशाला के बाद चेंबर के महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने सिडबी के सहायक महाप्रबंधक के साथ मौजूद 50 से भी अधिक उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सिडबी की कार्यशाला देवघर के उद्यमियों के लिए बहुत लाभप्रद रही है। सब उद्यमी सिडबी और योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से परिचित नहीं थे। देवघर के उद्योगों की प्रगति के लिए चैंबर सिडबी के साथ वित्तीय ऋण की स्थिति और प्रगति के लिए लगातार को-ऑर्डिनेशन बनाए रखेगी। इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य संजय मालवीय, महेश कुमार लाट, पंकज भालोटिया सहित 50 से भी अधिक उद्यमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।