ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरजसीडीह आरपीएफ पोस्ट की एसआई खुशबू कुमारी सम्मानित

जसीडीह आरपीएफ पोस्ट की एसआई खुशबू कुमारी सम्मानित

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के 71 रेल कर्मचारियों को स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के 71 रेल कर्मचारियों को स्टार ऑफ द मंथ...

जसीडीह आरपीएफ पोस्ट की एसआई खुशबू कुमारी सम्मानित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 01 Feb 2021 03:28 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह आरपीएफ पोस्ट की एसआई खुशबू कुमारी सम्मानित

जसीडीह प्रतिनिधि

ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल डिवीजन के कर्मचारी द्वारा फील्ड स्तर पर किए जा रहे उत्तम कार्यों की मान्यता व स्वीकृती स्वरूप नवंबर व दिसम्बर 2020 के लिए ‘‘स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार प्रदान किया गया। डिवीजन द्वारा रेल मंडल कार्यालय आसनसोल में कार्यक्रम आयोजित कर रेल मंडल प्रबंधक सुमित सरकार ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुल 71 पुरस्कार, जिनमें से 66 व्यक्तिगत पुरस्कार और अंजन मंडल वाणिज्य प्रबंधक व उनकी टीम सहित 5 सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान जसीडीह आरपीएफ पोस्ट के पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी को भी उनके गुणवत्तापूर्ण कार्य-प्रदर्शन व उत्कृष्ट कार्यनिष्ठा के लिए अक्तूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2020 के लिए ‘‘स्टार ऑफ द मंथ के रूप में चयनित किया गया। कार्यालय अवस्थित नवीन सभाकक्ष में आयोजित समारोह में सामाजिक दूरियों के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए समूचे माह के दौरान निष्पादित उत्तम कार्यों के प्रशंसा स्वरूप चयनित कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। मौके पर सुमित सरकार ने आशा व्यक्त की कि यह मासिक पुरस्कार साथी रेलकर्मियों को भी प्रोत्साहित व प्रेरित करेगा और दैनिक कार्यालयी कार्यों के निष्पादन में उनका सर्वोत्तम अवदान सामने आएगा। कहा कि, अधिकारी पदाधिकारी की गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्रदर्शन उत्कृष्ट कार्य निष्ठा के प्रति असाधारण समर्पण के लिए कर्मी को सम्मानित किया गया है। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना विकसित होगी। इससे सरकारी कार्य और भी निष्ठापूर्ण ढंग से तेजी से निपटाने का मार्ग प्रशस्त होगा। मौके पर रेल मंडल अधिकारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें