Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरShravani Mela Sale of narcotics in full swing

श्रावणी मेला : नशीले पदार्थ की बिक्री जोरों पर

देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री जोरों से हो रही है। रोज लाखों के नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 Aug 2024 08:01 PM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि
श्रावणी मेला क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री जोरों से हो रही है। रोज लाखों के नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में लगी कई गुमटियों में नशीले पदार्थ की खुलेआम बिक्री की जा रही है। शनिवार देर रात नगर के सिंघवा अवस्थित एक दुकान में ब्राउन शुगर बिक्री की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर एसआई संदीप कृष्णा, अवधेश गंझू सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस आने की भनक मिलते ही सभी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि पुलिस ने दुकान के पास चक्कर काट रहे एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की परंतु वह किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाया। तलाशी में उसके पास से नशीला पदार्थ नहीं मिला। जिस कारण पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया। संदिग्ध से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में नशीले पदार्थ की बिक्री रोज होती है। बिहार के भी कई युवक इलाके में आकर नशीले पदार्थ बेचते हैं। स्थानीय कुछ युवाओं के भी धंधे में शामिल होने की बात बतायी है। बताया कि क्षेत्र में अधिक मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, सुलेशन की बिक्री हो रही है। पुलिस ने सिंघवा, नंदन पहाड़, बरमसिया चौक, जटाही चौक अवस्थित कई दुकानदारों से मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सभी की सूची तैयार कर ली गयी है।

श्रावणी मेला क्षेत्र में अवैध शराब की भी बिक्री : श्रावणी मेला क्षेत्र में रोक के बावजूद अवैध तरीके से शराब की भी बिक्री हो रही है। नगर के कई होटलों व दुकानों में भी बड़ी आसानी से महंगे दाम पर शराब मिलने की बात कही जाती है। साथ ही रिखिया थाना कई होटल व रेस्टोरेंट में भी धंधा चलने की बात कही जा रही है। मोहनपुर थाना के घोरमारा, चदनाठाढ़ी मोड़, कुंडा मोड़, चोपामोड़, जयपुर मोड़, बरदेहिया के अलावे अन्य क्षेत्र में खुलेआम अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी होने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें