ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरछोटू तुरी हत्याकांड में सत्र न्यायालय में आज होगी जमानत पर सुनवाई

छोटू तुरी हत्याकांड में सत्र न्यायालय में आज होगी जमानत पर सुनवाई

3 जून 2020 को गोली मारकर कर दी गई थी छोटू तुरी की हत्या 3 जून 2020 को गोली मारकर कर दी गई थी छोटू तुरी की हत्या पहचान परेड में कई अभियुक्तों को प्रत्यक्षदर्शी गवाह ने पहचाना पांच अभियुक्तों द्वारा...

छोटू तुरी हत्याकांड में सत्र न्यायालय में आज होगी जमानत पर सुनवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 24 Jul 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर के ठाढीदुलमपुर गांव में गत 3 जून 2020 ईस्वी को घटित छोटू तुरी हत्याकांड के मामले में जेल के अंदर बंद कई अभियुक्तों की जमानत अर्जी पर देवघर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार मिश्रा के न्यायालय में 24 जून को सुनवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में घटना के एक चश्मदीद गवाह शंकर तुरी उर्फ धर्मेंद्र तूरी द्वारा मामले के कई अभियुक्तों यथा-सुनील कुमार दास उर्फ लफ्फू दास, प्रियांशु शेखर उर्फ रोशन, आजाद चौहान, कल्लू कुमार साह उर्फ कल्लू साह, वीरू राउत उर्फ वीरू कुमार राउत आदि की पहचान जेल में आयोजित पहचान परेड के दौरान की जा चुकी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू तुरी की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के अंदर था। इस मामले में पकड़े गए कई अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात भी स्वीकार की है। अभियुक्त सुनील कुमार दास उर्फ लफ्फू दास, प्रियांशु शेखर उर्फ रोशन, संतोष राऊत, वीरू कुमार राउत, कल्लू कुमार साह उर्फ कल्लू साह ने पुलिस के समक्ष इस हत्याकांड में शामिल होने के संबंध में अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया है। अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हत्याकांड में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को शहीद आश्रम रोड स्थित सुंदरवन तालाब से एवं कल्लू साह के घर से एक टैंपू को भी बरामद किया गया है, जिस टेंपो पर घटना कारित करने के बाद अभियुक्त घूम फिर रहे थे। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया है, जिसमें कुछ अभियुक्तों को भागते वक्त देखा गया है। हत्याकांड के इस चर्चित मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है। मामले के कई अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें