सारवां : विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण, शिकायत
सारवां के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ठाकुर ने विद्यालय की जमीन पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण के प्रयासों की शिकायत थाना और अंचलाधिकारी को की है। उन्होंने कहा कि...
सारवां प्रतिनिधि राजकीयकृत उच्च विद्यालय सारवां की जमीन अतिक्रमण को लेकर सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ठाकुर द्वारा लिखित शिकायत थाना व अंचलाधिकारी सारवां से की गई है। इस संबंध में प्रधान शिक्षक द्वारा बताया गया कि विद्यालय की जमीन का कुछ भाग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चरदीवारी देकर अतिक्रमण करने के प्रयास किया जा रहा है। बताया कि विद्यालय की जमीन से संबंधित कागजात अंचलाधिकारी व थाना को उपलब्ध करा दिया गया है। शिक्षक ने इसकी जांच कर जमीन अतिक्रमण रोकने का अनुरोध किया है। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त सहित अनुमंडल पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर को उपलब्ध करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।