ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसारठ : रांची से पैदल पहुंचा दंपति, गांव प्रवेश पर लगायी रोक

सारठ : रांची से पैदल पहुंचा दंपति, गांव प्रवेश पर लगायी रोक

घरवालों ने भी जांच के बिना घर में प्रवेश से कर दिया इंकार घरवालों ने भी जांच के बिना घर में प्रवेश से कर दिया इंकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के बाद क्वारंटाइन में रखा...

सारठ : रांची से पैदल पहुंचा दंपति, गांव प्रवेश पर लगायी रोक
हिन्दुस्तान टीम,देवघरMon, 06 Apr 2020 02:43 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में रांची से पैदल चलकर सारठ अंचल का एक गांव पहुंचना दंपति के लिए महंगा पड़ा। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर गांव पहुंचने से पैरों में छाले पड़ चुके हैं, गांव पहुंचने पर उन्हें लगा कि कठिन सफर के बाद मंजिल मिल गयी है लेकिन जैसे ही दंपत्ति गांव पहुंचे वहां के लोगों की नजरें तन गयी। एक-दूसरे से चर्चा करने लगे। फिर गांववालों ने यहां तक की उनके घरवालों ने भी घर के अंदर प्रवेश के लिए मना कर दिया। गांववाले इस बात को लेकर अड़ गए कि उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं हुई है अभी कोरोना वायरस से महामारी का आलम है। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को फोन पर दे दी। पुलिस माहौल को समझते हुए तुरंत वहां पहुंची। दंपत्ति को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उनकी जांच के बाद दोनों का सीएचसी में ही क्वारंटाइन कर दिया गया। सारठ थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह व एएसआई अमरेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर दंपत्ति का हाल जाना।क्या कहते हैं प्रभारी :-सीएचसी प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने बताया कि स्थिति बिल्कुल सामान्य है। अभी तक सारठ के विभिन्न गांव से 44 लोगों को क्वारंटाइन में रखकर नियमित जांच चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें