सारठ विधानसभा क्षेत्र में 44 करोड़ से बनेंगी 6 सड़क व 4 पुल
सारठ प्रतिनिधिसारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सारठ प्रखंड समेत विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों व 4 पुलों के निर्माण कार्य की स्
सारठ प्रतिनिधि सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सारठ प्रखंड समेत विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों व 4 पुलों के निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलायी। इस बाबत विधायक ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद तक विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सड़क व पुल-पुलिया से वंचित था। इसको लेकर लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़क व पुल-पुलिया निर्माण कराने का वायदा किया था। उसे लगातार पूरा किया जा रहा है। उसी क्रम में अपने जन्मदिन के अवसर पर सारठ प्रखंड के पीडब्लूडी पथ रक्सा से तुंबो जमनी तक 3 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत से, बलवा गांव से डुमरिया पतरो नदी सीमा तक 4 करोड़ 91 लाख रुपए, आराजोरी से देवान डुमरिया तक 2 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य समेत लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत विधानसभा क्षेत्र की 6 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है। वहीं प्रखंड के गंगटी व खरवाजोरी के बीच पतरो नदी में 7 करोड़, चरकमरा से खखड़ा के बीच अजय नदी में 8 करोड़, तालझारी व बस्की गांव के बीच अजय नदी पर 11 करोड़ रुपए की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है। जल्द सभी सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के छूटे जरूरी अन्य गांवों में सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। कहा की सारठ विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाना एकमात्र उद्देश्य है। इसको लेकर क्षेत्र में बिजली ,पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पुल समेत अन्य जरूरी विकास करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलता रहेगा क्षेत्र में विकास का पहिया चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।