Sai Cricket Club Triumphs Over SPS Cricket Club in Super Division B League Match 2024-25 साईं क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता लीग मैच, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSai Cricket Club Triumphs Over SPS Cricket Club in Super Division B League Match 2024-25

साईं क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता लीग मैच

देवघर में केकेएन स्टेडियम में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सुपर डिवीजन बी और ए लीग मैच का आयोजन किया गया। साईं क्रिकेट क्लब ने एसपीएस क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। एसपीएस ने 140 रन बनाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
साईं क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता लीग मैच

देवघर, प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सुपर डिवीजन बी और ए लीग मैच 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को साईं क्रिकेट क्लब बनाम एसपीएस क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपीएस क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मौके पर एसपीएस क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अमित ने 41 गेंद पर 6 चौके की मदद से 31 रन, अर्पित कुमार ने 40 गेंद पर 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 39 रन एवं सूरज ने 19 गेंद पर 3 चौके की मदद से 20 रन बनाया। इस प्रकार एसपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने 27.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 140 रन बनाया। मौके पर साईं क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अब्बास ने 3 विकेट, साहिल सिंह ने 3 विकेट एवं अनिकेत ने 1 विकेट लिया। वहीं जवाब में उतरी साईं क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज मानिक शर्मा ने 42 गेंद पर 5 चौके की मदद से 34 रन, सागर झा ने 42 गेंद पर 3चौके व 1 छक्के की मदद से 29 रन एवं अनिकेत ने 28 गेंद पर 4 चौके की मदद से 27 रन बनाया। इस प्रकार साईं क्रिकेट क्लब की टीम ने 26.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। मौके पर गेंदबाज शिवम ने 2 विकेट, तेजस्वी सिंह ने 2 विकेट और शुभम कुमार ने 1 विकेट लिया। इस प्रकार यह लीग मैच साईं क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता। इस अवसर पर अंपायर की भूमिका में नुनू सिंह एवं मुन्ना सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि स्कोरर के रुप में प्रीतम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।