Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRPF Seizes 44 5 Lakh Cash at Madhupur Station Under Operation Satark

मधुपुर में रेलयात्री से 44.50 लाख नकद बरामद

मधुपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत 44 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। संदिग्ध व्यक्ति पुरी स्पेशल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के बाद नकदी बिना दस्तावेज के पाई गई। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 14 Aug 2024 07:39 PM
share Share

मधुपुर। आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत मधुपुर स्टेशन पर 44 लाख 50 हजार रुपया नकद बरामद किया है। घटना सोमवार की ही बतायी जा रही है। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर हुई। बताया जाता है कि एक संदिग्ध व्यक्ति को चलती हुई पुरी स्पेशल ट्रेन नंबर- 08440 में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। रुपए ले जाने वाले व्यक्ति की पहचान मधुपुर निवासी मोहम्मद करामत के रूप में की गई। बताया जाता है कि वह चलती ट्रेन में बैग फेकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अपने प्रयास में विफल रहा। वहीं ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर, उसने अपने नियोक्ता को सामान पहुंचाने का दावा किया। हालांकि, जब गवाहों की मौजूदगी में बैग खोला गया, तो पुराने अखबारों में लिपटे बड़ी संख्या में नकदी के बंडल मिले। संदिग्ध इतनी बड़ी मात्रा में नकदी रखने का कोई दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहा। उसके बाद मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई। सूचना पर धनबाद जांच इकाई के अधिकारी पूछताछ के लिए पहुंचे। रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है कि कुल 44 लाख 50 हजार रुपए नकद जब्त कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें