मजदूर से मारपीट कर रुपए छीने, शिकायत
देवघर के बैद्यनाधाम रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने मजदूर संजीव कुमार रविदास के साथ मारपीट कर 6200 रुपए छीन लिए। पीड़ित ने शनिवार को थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वह धनबाद का निवासी है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 29 Dec 2024 12:42 AM

देवघर, प्रतिनिधि बैद्यनाधाम रेलवे स्टेशन के पास एक मजदूर से अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 6200 रुपए छीन लिए। पीड़ित संजीव कुमार रविदास ने शनिवार दोपहर 1 बजे थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह मूल रुप से धनबाद का रहने वाला है। शिवगंगा के समीप किराए पर रहकर मजदूरी का काम करता है। शनिवार सुबह मजदूरी करने बैद्यनाथाधाम रेलवे स्टेशन के पास गया था। उसी दौरान अज्ञात चार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।