ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरशवों के साथ ग्रामीणों ने की सड़क जाम

शवों के साथ ग्रामीणों ने की सड़क जाम

सारठ देवघर मुख्य पथ को एक बार फिर सोमवार खैरबनी व रानीगंज गढ़ा के ग्रामीणों ने दो लाशों के साथ जाम कर दिया। लाश रविवार को सड़क दूर्घटना में मरा खैरबनी गांव निवासी शंभु मांझी व रानीगंज के चचंल राय का...

शवों के साथ ग्रामीणों ने की सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 12 Dec 2017 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सारठ देवघर मुख्य पथ को एक बार फिर सोमवार खैरबनी व रानीगंज गढ़ा के ग्रामीणों ने दो लाशों के साथ जाम कर दिया। लाश रविवार को सड़क दूर्घटना में मरा खैरबनी गांव निवासी शंभु मांझी व रानीगंज के चचंल राय का था।

परिजन तुलसी मांझी,मीना देवी,गणेश राय व विधवा रीता देवी सहित अन्य का कहना था कि रविवार को सारठ कृषि मंत्री रणधीर सिंह के प्रतिनिधि विष्णु राय द्वारा अश्वासन दिया गया वे जैसे ही रांची से सारठ आएंगे सबसे पहले मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। लेकिन सोमवार 2 बजे तक वे नहीं आए। बाध्य हो उन्हें सड़क जाम करना पड़ा। उधर मंत्री को जैसे ही सड़क जाम की सूचना मिली वे आनन फानन में तुरंत जामस्थल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर क्षमा याचना की। रांची से सारठ पहुंचने में विलंब के कारण समय पर नहीं पहुंच पाए।

मृतक के परिजनों ने मंत्री से कहा कि अब उन्हें कोई गिला शिकवा नहीं है,मंत्री पहुंच गए अब उन्हें हिम्मत मिला। गरीब को मदद मिलेगा। उजड़े परिवार को सम्हलने में मदद मिलेगा। मंत्री के अश्वासन पर जाम हटा लिया गया। लाश को लेकर मृतक के घर पहुंचे और दोनों को अपने वेतन मद से 50 हजार रुपए दिए।

इसके अलावे सरकार की ओर से आवास,विधवा पेंशन ,पारिवारिक लाभ की प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ाने का निर्देश एसडीओ व बीडीओ को दिए। देर शाम तक लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार,बीडीओ निशा कुमारी सिंह, पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, नुनूदेव राय,एएसआई ललन कमार, अब्दुल कलाम अंसारी, अकिल अख्तर, मुख्तार सिंह, श्रीनारायण राय,कामेश्वर राय, ज्योति सिंह, केटु झा, कारेलाल साह, राम सिंह,गौरांग प्रसाद, गगन राय, गोपाल यादव,पवन मांझी, गोविंद, विनोद मंडल, रिंकु मांझी, राजेश यादव, पिंटु तिवारी, पप्पु तिवारी सहित सहित ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें