ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरकोरोना को लेकर सत्संग आश्रम में ऋत्विक सम्मेलन रद्द

कोरोना को लेकर सत्संग आश्रम में ऋत्विक सम्मेलन रद्द

आगामी 13-14 अप्रैल को सत्संग आश्रम में आयोजित होना था सम्मेलन आगामी 13-14 अप्रैल को सत्संग आश्रम में आयोजित होना था...

कोरोना को लेकर सत्संग आश्रम में ऋत्विक सम्मेलन रद्द
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 15 Mar 2020 02:39 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व के कई देशों सहित भारत में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए व कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता बरता जा रहा है। वैसे जगह जहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होती है या वैसे कार्यक्रम जहां देश के कई हिस्सों सहित दूसरे देशों से भी लोग शामिल होने पहुंचते हैं। वैसे कार्यक्रमों को जिला प्रशासन द्वारा रद्द करने का निर्देश जारी किया गया। इस आदेश के जारी होने के बाद आगामी 13-14 अप्रैल को सत्संग आश्रम में आयोजित होने वाले नववर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ व 319वां सर्वभारतीय सत्संग ऋत्विक सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है। इस आशय को लेकर सत्संग आश्रम द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है। जारी किए गए रिलीज में जिक्र किया गया है कि सम्प्रति समग्र विश्ववयापी नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण जनित महामारी की आशंका से सरकारी निर्देशिका का अनुसरण करते हुए आगामी 13 व 14 अप्रैल को सत्संग देवघर में अनुष्ठित होने वाले नववर्ष पुरुषोत्तम स्वस्ति तीर्थ महायज्ञ व 319वां सर्व भारतीय सत्संग रित्विक सम्मेलन को बंद कर दिया गया है। रिलीज के माध्यम से सभी को अवगत किया गया है कि वर्तमान परिस्थिति स्वभाविक नहीं होने तक सरकारी निर्देशिका को मान्य करते हुए किसी भी महा समावेश से बचकर चलने की भी अपील की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें