Review Meeting on Development Schemes Led by BDO Amir Hamza in Palojori मुखिया, पंस, ग्राम रोजगार सेवक व जेई के साथ बैठक, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsReview Meeting on Development Schemes Led by BDO Amir Hamza in Palojori

मुखिया, पंस, ग्राम रोजगार सेवक व जेई के साथ बैठक

पालोजोरी प्रतिनिधिप्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमीर हमजा की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 24 Dec 2024 11:28 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया, पंस, ग्राम रोजगार सेवक व जेई के साथ बैठक

पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमीर हमजा की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री पहाड़िया आदिम जनजाति आवास व मनरेगा के तहत पुरानी और नई योजनाओं की पूर्णता, रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, बिरसा सिंचाई कूप, आधार वेस पेमेंट, जॉब कार्ड जांच, ई-एमबी, एरिया ऑफिसर ऐप्प, सोशल ऑडिट सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा पंचायतवार की। बीडीओ ने कहा कि जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसे पूर्ण करने का निर्देश जिला स्तर पर दिया गया है। सक्रिय मजदूरों का भुगतान समय पर करना है। वहीं 2022-23 की सभी लंबित योजना डोभा, कूप, टीसीबी सहित अन्य विकास योजनाओं के राशि का भुगतान करते हुए एमआईएस में इंट्री कराना यानी स्कीम बंद करना है, ताकि लोगों को योजनाएं और रोजगार मिल सके। कहा कि जिस भी योजना में 75 से 100 प्रतिशत राशि का भुगतान हो गया है, उसे हर हाल में पूर्ण करना है। बैठक में बहुत ऐसी योजना जो कार्य पूर्ण होने के बाद भी स्कीम बंद नहीं होने की तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया गया। बीडीओ ने रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही। मौके पर प्रखंडकर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।