ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरत्रिकुट पहाड़ पर बनेगा रिसॉर्ट

त्रिकुट पहाड़ पर बनेगा रिसॉर्ट

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को त्रिकुट पर्वत का भ्रमण किया। त्रिकुट पर्वत में वास्तुस्थिति से अवगत हुए व पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी...

त्रिकुट पहाड़ पर बनेगा रिसॉर्ट
हिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 19 Sep 2018 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को त्रिकुट पर्वत का भ्रमण किया। त्रिकुट पर्वत में वास्तुस्थिति से अवगत हुए व पर्यटकों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। त्रिकुट पर्वत के ऊ पर फैले मैदानी भाग को विकसित कर रिसॉर्ट का रूप देने के साथ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फूड कोर्ट, प्ले कोर्ट व आधुनिक सुविधाओं से युक्त श्रद्घालुओं के बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि त्रिकुट पर्वत के ऊ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ पहाड़ के आखिरी छोरों पर बैरिकेड या रस्सी की मदद से घेराबंदी सुनिश्चित करायी जाए। भ्रमण के क्रम में डीसी ने विष्णु पर्वत व ब्रह्मा पर्वत का अवलोकन कर पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु ईको टूरिज्म की तर्ज पर विकसित करने की बात कही। प्रकृति की गोद में बसे मनोरम स्थल को और आकर्षक बनाने के लिए रोप-वे के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कहीं। इस दौरान डीपीओ, बीडीओ, मोहनपुर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के समन्वयक व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।मयुराक्षी नदी का उद्गम स्थल होगा विकसित : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत मोरने पंचायत के बांझी गांव में त्रिकुट पहाड़ से निकलने वाली मयुराक्षी नदी के उद्गम स्थल का अवलोकन करने पहुंचे। इस क्रम में डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आसपास व मयुराक्षी नदी के उद्गम स्थल को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाय, ताकि आने वाले समय में त्रिकुट पर्वत घूमने आये पर्यटकों को यह अपनी ओर आकर्षित करे। त्रिकुट पर्वत से सटे इस नदी को मनोरम स्थल के रूप में विकसित करने व फाउंटेन बनाने की बात कही। इसके साथ आसपास के स्थलों का भी जीणार्ेद्घार कर अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए पर्याप्त स्थलों के साथ पर्यटकों की सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान डीपीओ, बडीओ, मोहनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग व संबंधित विभाग के आलाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें