मधुपुर के शेखपुरा रामलीला मैदान में होगा रावण दहन
मधुपुर। शहर के बड़ा शेखपुरा मोहल्ला के रामलीला मैदान स्थित मां राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में वर्षों से वैष्णवी विधि से पूजा की जा रही...

मधुपुर। शहर के बड़ा शेखपुरा मोहल्ला के रामलीला मैदान स्थित मां राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर में वर्षों से वैष्णवी विधि से पूजा की जा रही है। यहां वर्षों से रामलीला मैदान में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रावण का विशालकाय पुतला दहन होता आया है । इस बार 55 फीट का रावन दहन के लिए पुतला बनाया गया है। यह दुर्गा मंदिर मधुपुर के सबसे बड़े और भव्य दुर्गा मंदिरों में से एक है। वर्तमान में मंदिर समिति में 372 सदस्य हैं। प्रत्येक साल की तरह लगनेवाला मेला की तैयारी हो रही है। मधुपुर शहरी क्षेत्र के तीस हजार से अधिक लोगों की भीड़ विजयादशमी के दिन यहां के रामलीला मैदान में होने वाले रावण का पुतला दहन को देखने के लिए आते हैं। साथ ही यहां कई तरह की दुकानें भी सजती है। यहां विजयादशमी को रावण दहन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है।
