ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरकरौं में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली रैली

करौं में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली रैली

प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को बीडीओ अमलजी की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय पोषण माह मनाया...

करौं में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,देवघरSat, 08 Sep 2018 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में शनिवार को बीडीओ अमलजी की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया। पोषण माह में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविकाओं ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने पोषण सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि गर्भवती धातृ व बच्चों को सही पोषण युक्त खाना मिलने के बाद ही देश रोशन कर सकता है। कहा कि कहा कि गर्भवती महिलाओं को सभी तरह के विटामिन लेना अति-आवश्यक है। पौष्टिक खाना नहीं खाने से गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पोषक माह के तहत पोषक क्षेत्र के सभी गर्भवती व धातृ महिलाओं को जागरूक करने के बारे में सेविकाओं को जानकारी दी गई। इसके अलावे सेविका को पोषक क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने के बारे में बताया गया। पोषण माह के प्रति विशेष जागरुकता को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर से बीडीओ की देखरेख में रैली भी निकाली गयी। मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कविता कुमारी, अनिता कुमारी सहित कृष्णा आचार्य, चिंता महथा आदि थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें