सरस्वती विद्या मंदिर में राखी बनाओ प्रतियोगिता
देवघर के उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सभी छात्राओं ने सुंदर राखियां बनाई और बहनों ने भैया को राखी बांधी। प्रधानाचार्य मुकुल कुमार ने सभी को...

देवघर। उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर कुंडा देवघर में शुक्रवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्राओं ने सुंदर और आकर्षक राखियां बनाई। उसके बाद बहनों द्वारा उपस्थित सभी भैया को उनके कलाइयों पर राखी बांधी गई। विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं द्वारा सभी शिक्षकों के कलाइयों पर राखी बांधी गई। प्रधानाचार्य मुकुल कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्य एवं दीदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या खुशबू कुमारी , बिंदु कुमारी, सुष्मिता राज, सोनी कुमारी, शिम्पी कुमारी तथा शिल्पी रानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




