Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Shravani Mela 2024 City Adorned with Colorful Spiral Lights for Festivities

राजकीय श्रावणी मेला : श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही विद्युत सज्जा

देवघर कार्यालय संवाददाताराजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर देवघर शहर के साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत सज्जा के साथ रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट

राजकीय श्रावणी मेला : श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही विद्युत सज्जा
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 11 Aug 2024 07:45 PM
share Share

देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर देवघर शहर के साथ संपूर्ण मेला क्षेत्र में विद्युत सज्जा के साथ रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सुसज्जित करने का कार्य किया गया है। इसके तहत मेला क्षेत्र के सभी विद्युत पोलों को रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सजाया गया है, जिससे विद्युत पोल की सुंदरता परस्पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में रंग-बिरंगे छोटे-छोटे विद्युत बल्बों की लड़ी लगायी गयी है व आकर्षक तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है। सिर्फ इतना हीं नहीं इसकी सुंदरता रात्रि के समय देखने से ऐसा लगता है मानो किसी समारोह या उत्सव में पहुंचे हो। संपूर्ण मेला क्षेत्र के साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र, शिवगंगा तट, नेहरू पार्क, बाजार, कावरियां पथ व रुट लाइन के अन्य जगहों पर इन लाईटों को जगमगाते हुए आसानी से देखा जा सकता है। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर इन लाईटों को लगाने का मुख्य उद्देश्य बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना है, ताकि यहां की साज-सज्जा और सुंदरता उनके मानस पटल में अविस्मरणीय रूप से लंबे समय तक अंकित रह सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें