Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRailways to run special trains for Shravani Mela devotees

गोंदिया-भागलपुर के बीच जसीडीह रूट होकर स्पेशल ट्रेन

जसीडीह प्रतिनिधिश्रावण मास के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से बाबाधाम आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया से भागलपुर के बीच

गोंदिया-भागलपुर के बीच जसीडीह रूट होकर स्पेशल ट्रेन
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 7 Aug 2024 08:00 PM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि श्रावण मास के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से बाबाधाम आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोंदिया से भागलपुर के बीच जसीडीह रेल रुट होकर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया कि श्रावणी मेला भारत के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाला वार्षिक धार्मिक उत्सव है। यह भगवान शिव को समर्पित उत्सव है और इसमें विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करने और समग्र तीर्थयात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती है। इस क्रम में तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर- 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर- 08893 गोंदिया-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 9 अगस्त शुक्रवार 1 ट्रिप से शुरू होकर गोंदिया से 11:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर- 08894 भागलपुर-गोंदिया स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त शनिवार 1 ट्रिप से शुरू होकर भागलपुर से 13:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। कहा कि ट्रेन मार्ग में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य, द्वितीय, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। रेल मंडल अंतर्गत आसनसोल से अंडाल के बीच एक नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। इसने सेवा का उद्देश्य दैनिक यात्रियों विशेष रूप से रानीगंज और पांडेश्वर जैसे कोयलांचल क्षेत्र की यात्रियों के लिए बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करना है। ट्रेन नंबर- 03152 आसनसोल-अंडाल मेमू स्पेशल 10 अगस्त को प्रारंभ की जाएगी। यह ट्रेन आसनसोल से 17:45 बजे प्रस्थान कर 18:25 अंडाल पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें