Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRailways Introduces Special Train for Shravan Mela Between Madhupur and Patna

रेलवे ने चलायी मधुपुर और पटना के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मधुपुर और पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 12 और 19 अगस्त को यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी, जिससे...

रेलवे ने चलायी मधुपुर और पटना के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 12 Aug 2024 07:33 PM
हमें फॉलो करें

जसीडीह,प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मधुपुर और पटना के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले बताया गया कि श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण में से एक है। इस अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री वैद्यनाथधाम क्षेत्र में आते हैं और वे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में वहां पहुंचने के लिए रेल मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष कर चौथे एवं पांचवें सोमवारी को लेकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मधुपुर पटना मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की ज़रूरतों को सक्रिय रूप से संबोधित करके और विशेष ट्रेन शुरू करके, रेलवे गुणवत्तापूर्ण परिवहन सेवाएं प्रदान करने और सभी यात्रियों के लिए सकारात्मक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। 03157 मधुपुर पटना श्रावणी मेला स्पेशल 12 और 19 अगस्त (02 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को मधुपुर से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17:45 बजे पटना पहुंचेगी। 03158 पटना मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल स्पेशल 12 और 19 अगस्त(02 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:05 बजे मधुपुर पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जसीडीह स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और स्लीपर श्रेणी की व्यवस्था होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें