Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRailways Earns Over 8 59 Crore During World-Famous Shravani Mela 2024

श्रावणी मेला : 22 दिनों में रेलवे को 8.59 करोड़ की आय

विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 के दौरान रेलवे ने 22 दिनों में 8 करोड़ 59 लाख रुपए से अधिक की कमाई की है। जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर स्टेशनों से 10 लाख 58 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई। रेलवे ने...

श्रावणी मेला : 22 दिनों में रेलवे को 8.59 करोड़ की आय
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 13 Aug 2024 07:58 PM
हमें फॉलो करें

जसीडीह/प्रकाश कुमार मिश्रा विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दरम्यान रेलवे ने 22 दिनों में 8 करोड़ 59 लाख रुपए से भी अधिक की कमाई की है। श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हुआ है। 12 अगस्त तक मेला क्षेत्र के जसीडीह, बैद्यनाथधाम व देवघर स्टेशन से श्रद्धालुओं द्वारा 10 लाख 58 लाख से अधिक टिकट विंडो काउंटर से लेकर श्रद्धालुओं ने यात्रा की। इससे 8 करोड़ 59 लाख 15 हजार रुपए की आमदनी रेलवे को हुई है। उसमें जसीडीह स्टेशन से 7 लाख 44 हजार से अधिक यात्रियों ने काउंटर टिकट लिया। उससे 7 करोड़ 87 लाख 78 हजार रुपए की आय हुई है। वहीं बैद्यनाथधाम स्टेशन से 73 हजार पैसेंजर टिकट के माध्यम से 22 लाख 68 हजार रुपए की आय हुई। वहीं देवघर रेलवे स्टेशन से 1 लाख 37 हजार यात्रियों ने टिकट खरीदे। उससे 99 लाख 28 हजार रुपए की आय हुई। साथ ही बासुकीनाथधाम स्टेशन से 1 लाख 3 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा टिकट लिए जाने से 49 लाख 39 हजार रुपए की आय हुई है। रेलवे के हवाले से बताया गया कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रावणी मेला में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की ओर से पूजा-अर्चना करने के बाद सुलभ यात्रा रेल से करते हैं। इस सावन में असंख्य तीर्थयात्री देवघर पहुंचे हैं। परिवहन के सबसे सुरक्षित और त्वरित साधन के रूप में वहां पहुंचने के लिए जसीडीह रेलवे मार्ग को ही विशेष प्राथमिकता देते हैं। त्वरित सर्वेक्षण से पता चला कि इस वर्ष देवघर में श्रावणी मेले के 22वें दिन यानि मेले की चौथी सोमवार तक कुल 10 लाख 58 हजार यात्रियों ने प्रसिद्ध तीर्थस्थल के आसपास के स्टेशनों में जसीडीह, बैद्यनाथधाम, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशन से यात्रा टिकट खरीद कर यात्रा की। जसीडीह स्टेशन से 7 लाख 44 हजार यात्रियों से 6 करोड़ 87 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने यात्रा की। रेलवे टिकटों की विंडो बिक्री से कुल पिछले वर्ष की तुलना में 7 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं द्वारा 22वें दिन टिकट से 6 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए रुपए की आई हुई थी।

श्रावणी मेले को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन : बताते चलें कि रेलवे की ओर से श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। मेला क्षेत्र के स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल सुविधा, अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, साफ-सफाई और स्वच्छता, सर्कुलेटिंग एरिया में अतिरिक्त शेल्टर (आश्रय-स्थल) जैसी विस्तृत व्यवस्था की गई है। रेलवे मंडल के अधिकारी व निरीक्षक और पर्यवेक्षक द्वारा स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की सुविधाओं पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। रेलवे के हवाले से बताया गया कि ईस्टर्न रेलवे के आसनसोल रेल मंडल द्वारा यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहद सुरक्षा व्यवस्था सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधा को लेकर निगरानी रखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए माइक के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसपर ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को यात्रा करने के दौरान मेला क्षेत्र के सभी स्टेशनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें