रेल मंडल ने चौथी सोमवारी को लेकर बढ़ाई चौकसी
जसीडीह,प्रतिनिधि।विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी को लेकर रेल मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिक्षेत्र के जसीडीह, वैद्यनाथ
जसीडीह,प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी को लेकर रेल मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला परिक्षेत्र के जसीडीह, वैद्यनाथधाम, देवघर समेत बासुकीनाथ स्टेशनों को अलर्ट जारी किया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करने को लेकर स्टेशनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। रेलवे के हवाले बताया गया कि चौथी सोमवारी एवं मंगलवार को संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष चौकसी बरतने को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्टेशनों पर ट्रेनों की आवाजही के क्रम में आरपीएफ को यह निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। आरपीएफ सूत्रों के हवाले बताया गया कि स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। प्लेटफार्म पर आने जाने वाले सभी यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर 24 घंटे ध्वनि प्रसारण के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।