मधुपुर से कोडरमा तक जल्द चलेगी मालवाहक ट्रेन : डीआरएम
मधुपुर में रेलवे सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई कर रहा है। आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने ट्रैक प्वाइंट और इंटर लॉकिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा दिशा-निर्देश...
मधुपुर प्रतिनिधि सुरक्षा को लेकर रेलवे बड़ी कारवाई कर रहा है। इसको लेकर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतना नंद सिंह शनिवार को मधुपुर पहुंचे। सुरक्षा को लेकर उन्होंने पूर्वी छोर के अप और डाउन लाईन के रेल ट्रैक प्वाईंट व इंटर लॉकिंग सिस्टम को बारीकी से देखा। संबंधित अधिकारियों से रेल ट्रैक प्वाईंट की कार्य क्षमता की जानकारी ली। रूट रिले सिस्टम कंट्रोल रूम की व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कोई भी कार्य टीम भावना और सिस्टम के तहत करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होता है, साथ ही कठिन से कठिन कार्य करने में आसानी होती है। डीआरएम ने कहा कि दो महत्वपूर्ण कार्य मधुपुर में हो रहे हैं। कोचिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण और मधुपुर-गिरिडीह ब्रांच लाईन में मधुपुर से कोडरमा तक गुड्स ट्रेन चलाने की योजना है। इससे मधुपुर की महत्ता और बढ़ गई है। कहा कि इन दोनों योजना को लेकर सुरक्षा के प्रति रेल प्रशासन गंभीरता से काम कर रही है। एक माह पूर्व सीआरबी के नेतृत्व में सुरक्षा ड्राइव चलाया गया था। उसमें कई जगह कुछ कमियां पायी गई थी। उसी आधार पर सुरक्षा को लेकर हर पहलू को बारीकी से देखा जा रहा है। हमारे इलावे एडीआरएम और सिनियर डोम के नेतृत्व में तीन टीमों द्वारा अलग-अलग निरीक्षण किया जा रहा है। सभी गैंग हट में पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावे यात्री सुविधा, साफ-सफाई आदि दुरुस्त रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर सिनियर डीईएन कॉर्डिनेशन वंदना कुमारी, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, एईएन, आईओडब्लू, पीडब्लूआई समेत अन्य विभाग के अधिकारी के अलावे आरपीएफ एसआई धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।