वंदे भारत समेत 31 ट्रेनें 5 को रहेंगी प्रभावित
आसनसोल रेल मंडल ने झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज हटाने के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इसके चलते कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ ट्रेनों के मार्ग में...

जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन के बीच फुट ओवरब्रिज हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सब-वे और फुट ओवरब्रिज शुरू करने के लिए रेलवे द्वारा रविवार को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सीतारामपुर, जसीडीह, झाझा के बीच चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें रद्द करने के साथ मार्ग परिवर्तन समेत कुछ ट्रेने को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द : रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को जसीडीह-मोकामा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं 5 जनवरी को गाड़ी संख्या- 63562 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, गाड़ी संख्या- 63298 झाझा-देवघर मेमू, ट्रेन नंबर- 63209 देवघर-पटना मेमू, ट्रेन नंबर- 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63561 आसनसोल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63570 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू, ट्रेन नंबर- 63545 अंडाल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63546 जसीडीह-अंडाल मेमू, ट्रेन नंबर- 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, ट्रेन नंबर- 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, ट्रेन नंबर- 63574 किऊल-जसीडीह मेमू, ट्रेन नंबर- 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी है।
इन ट्रेनों का संक्षिप्त समापन व प्रारंभ : इसके अलावा कई ट्रेनों का संक्षिप्त समापन व संक्षिप्त प्रारंभ किया गया है। उसमें ट्रेन संख्या- 63509/10 बर्द्धमान-झाझा -बर्धमान मेमू की 5 जनवरी को होने वाली यात्रा आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में आसनसोल से ही शुरू होगी। ट्रेन नंबर-17321 बास्कोडीगामा जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस की 3 जनवरी को होने वाली यात्रा चित्तरंजन में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी। ट्रेन नंबर- 18183/84 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में आसनसोल से ही शुरू होगी। बक्सर-आसनसोल के बीच परिचालन सेवा रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी यह ट्रेनें : कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलायी जाएंगी। ट्रेन नंबर- 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस की 4 जनवरी को होने वाली यात्रा, ट्रेन नंबर- 12326 नंगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या- 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस की 4 जनवरी को होने वाली यात्रा किऊल-रामपुरहाट-बर्द्धमान के रास्ते होगी। 5 जनवरी को 13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गया के रास्ते चलायी जाएगी। ट्रेन नंबर- 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस की 4 जनवरी को होने वाली यात्रा किउल, रामपुरहाट, सीतारामपुर, अंडाल, आसनसोल के रास्ते होगी।
इन ट्रेनों का पुनर्निधारण : ब्लॉक के दिन 5 जनवरी को ट्रेन नंबर- 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, ट्रेन नंबर- 22197 कोलकाता-वीजीएल झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, ट्रेन नंबर- 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट, ट्रेन नंबर- 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 40 मिनट, ट्रेन नंबर- 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, ट्रेन नंबर- 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, ट्रेन नंबर- 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। वहीं ट्रेन नंबर- 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट, ट्रेन नंबर- 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।