जसीडीह में ट्रेन की चपेट में आया गार्ड, मौत
देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर 38 वर्षीय रेलवे कर्मचारी राजेश कुमार की मौत हो गई। वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ का निवासी था। घटना के बाद उसे अस्पताल ले...

देवघर,कार्यालय संवाददाता। जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह हावड़ा- मोकामा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर रेलकर्मी की मौत हो गई। मृतक 38 वर्षीय राजेश कुमार है। वह जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन जमुआ का निवासी था। राजेश पश्चिम बंगाल के आसनसोल, अंडाल में रेलवे गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना के बाद जसीडीह आरपीएफ द्वारा उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि राजेश ड्यूटी कर हावड़ा-मोकामा ट्रेन से वापस घर आ रहा था। जसीडीह स्टेशन पर उतरने के दौरान वह फिसलकर ट्रेन के नीचे आ गया। जानकारी के अनुसार मृतक को 5 और 1 वर्ष का बेटा है। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 से राजेश रेलवे गार्ड की नौकरी कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।