ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरलंबित पीएम आवास को पंस व रोसे को फटकार

लंबित पीएम आवास को पंस व रोसे को फटकार

प्रखंड सभागार में बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास समीक्षा के क्रम में तीन वर्षों से लंबित...

लंबित पीएम आवास को पंस व रोसे को फटकार
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 28 Oct 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

देवीपुर। प्रखंड सभागार में बीडीओ अभय कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास समीक्षा के क्रम में तीन वर्षों से लंबित प्रधानमंत्री आवास पर पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि जिस पंचायत में आवास लंबित हुआ वहां के पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों का वेतन बंद कर दिया जाएगा। रामूडीह पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में केवल 41 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर वहां के पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि सभी पंचायतों में आवास के सामने लाभुकों के साथ फोटो खिंचवाकर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजें। पैसे के कारण यदि जिओ टैगिंग की शिकायतें मिली तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री आवास की राशि लेकर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने, ली गई राशि की वसूली का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि यदि लाभुक छत ढलाई करने के लिए सक्षम नहीं है तो एसबेस्टस की छत बनाकर योजना हर हाल में पूरा करें। वहीं मनरेगा योजना में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुकी योजनाओं को एमबी प्रस्तुत करने का निर्देश कनीय अभियंता नीलेश कुमार, सहायक अभियंता मुकेश कुमार को निर्देश दिया। सभी रोजगार सेवकों को पुरानी और पूर्ण हो चुकी योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया। वहीं पन्द्रहवीं वित्त योजना मद से पंचायतों और प्रखंड की सभी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीआरओ रविशंकर पासवान, बीपीओ विवेक कुमार, बीएओ पंकज कुमार, बीटीएम रामाधार सिंह, बीपीएम पीएम आवास राहुल कुमार झा, बीपीएम 15वीं वित्त योजना पंकज कुमार, सहायक अभियंता मुकेश कुमार, कनीय अभियंता नीलेश कुमार, पंचायत सचिव सौरभ कुमार सिंह, दिनेश सिंह विपिन बिहारी सिंह. दिलीप राय, संजय मंडल, धर्मेंद्र देव, हलधर राणा, रोहित कुमार, प्रधान सहायक किशोर कुमार दुबे समेत दर्जनों पंचायत सचिव और रोजगार सेवक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें