Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPulse Polio Campaign in Deoghar Door-to-Door Vaccination for Children Under 5
घर-घर जाकर बच्चों को पिलायी गयी पोलिया की खुराक : उपायुक्त
देवघर में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को डोर टू डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई गई। 9 और 10 दिसंबर को भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा पिलाने का कार्य किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 10 Dec 2024 05:19 PM
देवघर। जिले में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। इसके साथ ही 8 दिसंबर को बूथ-डे के अलावा 9 दिसंबर सोमवार और तीसरे दिन 10 दिसंबर मंगलवार को डोर-टू-डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पल्स पोलियो की दवा बच्चों को पिलायी गई। इसके साथ ही डोर टू डोर अभियान को लेकर कुल 2947 टीम के अलावा 45 मोबाईल टीम व एक अस्थायी बूथ समाहरणालय प्रांगण में बनाया गया है। ताकि अभियान के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।