Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsProtests Halt Giridih-Jasidih Devghar Railway Bypass Project Over Underpass Demand

चक्का जाम की सूचना पर रेलवे बायपास काम रुका

गिरिडीह- जसीडीह देवघर रेलवे बायपास परियोजना का काम ग्रामीणों के विरोध के कारण रुक गया है। सबेजोर गांव के पास अंडर पास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। रेलवे अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 4 Jan 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
चक्का जाम की सूचना पर रेलवे बायपास काम रुका

मधुपुर,प्रतिनिधि। ग्रामीणों के विरोध पर गिरिडीह- जसीडीह देवघर रेलवे बायपास परियोजना का काम रुक गया हैं। ग्रामीण सबेजोर गांव के पास अंडर पास रास्ता की मांग को लेकर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। स्थल पर काम बंद की सूचना पर रेलवे अभियंता व सुरक्षा अधिकारी गए । ग्रामीणों को समझा कर आश्वासन दिया । बताया जाता है कि इस मामले को सुलझाने के लिए ग्राम विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को डीआरएम आसनसोल बुलाए हैं । जल्द मामला सुलझा लिया जा सकता है । रेलवे अधिकारियों का कहना है रेलवे बायपास का काम जारी हैं। अंडर पास फाटक की मांग पर अधिकारी ग्रामीणों से बात हो रही है । ग्रामीणों का कहना है कि गिरिडीह मधुपुर देवघर बायपास कार्य हो रहा हैं। मगर सबेजोर व पथरिया गांव के बीच इस परियोजना में कोई समपार फाटक व अंडर पास रास्ता का योजना नहीं है । जिसके कारण 12 गांव की 25 हजार आबादी ग्रामीण व किसान का आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो जाएगी । वहीं दूसरी और नवाबमोड़ के नाम से न्यू रेलवे स्टेशन के नाम से रास्ता बंद होने की संभावना है । जिसका भी वैकल्पिक व्यवस्था की मांग ग्रामीणों ने किया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें