Protest for Train Stop and Facilities at Mathurapur Station ट्रेन ठहराव को मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर धरना आज, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsProtest for Train Stop and Facilities at Mathurapur Station

ट्रेन ठहराव को मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर धरना आज

जसीडीह-मधुपुर के बीच मथुरापुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सोमवार को आयोजित किया गया। राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव जनार्दन पांडेय ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 30 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन ठहराव को मथुरापुर रेलवे स्टेशन पर धरना आज

जसीडीह,प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-मधुपुर के बीच मथुरापुर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन सोमवार को किया गया है। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव सह मथुरापुर नागरिक मंच के जनार्दन पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि दोआब क्षेत्र होने के कारण मथुरापुर स्टेशन पर रेलवे द्वारा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यह रेलवे स्टेशन रेलवे को लाखों रुपए का राजस्व देता है। अपनी मांग में कहा है कि टाटानगर-बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस का ठहराव, ईएमयू ट्रेन का परिचालन अर्जुन नगर हॉल्ट पर ईएमयू का ठहराव व फुट ओवरब्रिज का निर्माण कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग काउंटर, पेयजल आपूर्ति, प्रतीक्षालय व शौचालय की व्यवस्था समेत अन्य मांगों को लेकर 30 दिसंबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।