ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरबाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्तियां होंगी संरक्षित

बाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्तियां होंगी संरक्षित

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्तियों को संरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। देशभर के विभिन्न राज्यों में मौजूद बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी...

बाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्तियां होंगी संरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,देवघरThu, 03 Jan 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्तियों को संरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। देशभर के विभिन्न राज्यों में मौजूद बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी संपत्तियों को संरक्षित रखते हुए उसके विस्तार की दिशा में काम किया जा रहा है। बाबा वैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ श्राईन बोर्ड की बैठक में उठे इस मुद्दे को लेकर हुई चर्चा के क्रम में प्रशासनिक स्तर पर आलाधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी कि बाबा वैद्यनाथधाम की बड़ी संपत्ति देशभर के तीन अलग-अलग जगहों में मौजूद है। वर्षों से मौजूद उन संपत्तियों को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखायी जा सकी है। हालांकि बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़े होने के कारण उन संपत्तियों से होने वाली आय का हिस्सा जरूर पहुंच जाया करता है। अगर उन संपत्तियों का सही तरीके से संरक्षण किया जाय तो वह भविष्य में कारगर हो सकता है। ऐसे में बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि उन संपत्तियों को संरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू की जाय। उसी आधार पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी संपत्तियों के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु एक कमेटी का गठन करते हुए उस दिशा में पहल करने का आदेश दिया है। डीसी ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत के क्रम में जानकारी दी कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर से संबंधित दस्तावेज के अवलोकन से स्पष्ट है कि यहां से जुड़ी तीन बड़ी संपत्तियां देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हैं। उनमें सीमावर्ती बिहार के जमुई जिले में भी है। वहीं अन्य दो जगहों में भी बाबा वैद्यनाथ मंदिर की संपत्ति मौजूद है। अब उन सभी संपत्तियों को बचाने के साथ बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। डीसी ने यह भी कहा कि देवघर में मौजूद बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी संपत्तियों को भी संरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है। यहां की वैसी संपत्तियां जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुकी हैं, उनकों बचाने के साथ नये स्वरूप में तैयार करने की दिशा में काम किया जाएगा। वहीं बाबा वैद्यनाथ मंदिर के पश्चिम दिशा में अवस्थित नाथबाड़ी जो बाबा मंदिर की संपत्ति है को भी श्रद्धालुओं के हित में उपयोग में लाने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की ओर से कई काम कराए जाने हैं। आने वाले दिनों में बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बाबा वैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ श्राईन बोर्ड की ओर से कई प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। श्रद्धालुओं से जुड़ी हर प्रकार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास का खाका खींचा जा रहा है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर से जुड़ने वाल सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण के अलावे सौंदर्यीकरण का काम भी कराया जा रहा है ताकि यहां आने वाले लोग अच्छा संदेश लेकर जाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें