ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरविधायक मद से शुरू हुआ तालाब का काम

विधायक मद से शुरू हुआ तालाब का काम

सारवां प्रखंड के किसानों की मुख्य समस्या पटवन के निदान को लेकर बीचगढ़ा बैजनाथपुर व रामपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से समस्या निदान को लेकर विधायक बादल पत्रलेख से गुहार लगायी गयी थी। विधायक...

विधायक मद से शुरू हुआ तालाब का काम
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 25 May 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

सारवां प्रखंड के किसानों की मुख्य समस्या पटवन के निदान को लेकर बीचगढ़ा बैजनाथपुर व रामपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से समस्या निदान को लेकर विधायक बादल पत्रलेख से गुहार लगायी गयी थी। विधायक की पहल करते हुए भुमि संरक्षण विभाग से कार्रवाई कराते हुए बीचगढ़ा बैजनाथपुर के तालाब के जिणार्ेद्घार की स्वीकृति दिलायी, जिसका जीणार्ेद्घार लाखों की लागत से करायी जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को कुशमाहा पंचायत के बैजनाथपुर बीचगढ़ा का शिलान्यास किया गया। मौके पर जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख ने भुमि पूजन व नाारीयल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी देखरेख में बेहतर कार्य कराएं। तालाब जीणार्ेद्घार से 200 एकड़ भुमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी व किसान अपनी जमीन में 12 मास फसल उपजा सकेंगे व आमदनी में इजाफा कर सकेंगे। मौके पर कहा कि जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में अगर इस प्रकार का तालाब है तो उसका भी जीणार्ेद्घार विधायक मद से कराया जाएगा। किसी प्रकार की पटवन की असुविधा हो किसान सीधे मिलें, समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं जियाखाड़ा पंचायत के रामपुर गांव में भी विधायक ने भुमि संरक्षण विभाग से जीणार्ेद्घार किए जाने वाले तालाब का शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया खुशबू देवी, सुजाता देवी, पंसस बबीता देवी, जेई निरंजन कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें