Police Struggle to Find Clues in Abduction Case of 22-Year-Old Gautam Kumar Das in Deoghar चार दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहीं, परिजन बेहाल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Struggle to Find Clues in Abduction Case of 22-Year-Old Gautam Kumar Das in Deoghar

चार दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहीं, परिजन बेहाल

देवघर, प्रतिनिधिमोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुतरवाडीह गांव से 22 वर्षीय गौतम कुमार दास के अपहरण मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 24 Dec 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on
चार दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहीं, परिजन बेहाल

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुतरवाडीह गांव से 22 वर्षीय गौतम कुमार दास के अपहरण मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है। इससे परिजन बेहाल हो गये हैं। पीड़ित के पिता संजय कुमाद दास, मां, भाई व गांव के लोग मंगलवार को थाना पहुंचकर प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने परिवारवालों को पुत्र की बरामदगी का आश्वासन दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने टेक्नीकल टीम का सहारा के लेकर अपहृत का बरामदगी के लिए छापेमार कर रही है। खबर लिखे जाने तक उसके बारे में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पायी है। बता दें कि युवक का अपहरण शनिवार रात घर से कर लिया गया है। अपहृत के पिता ने रविवार रात मोहनपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के अपहरण का मामला अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।