अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
सारठ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया। यह ट्रैक्टर महापुर स्थित अजय नदी घाट से अवैध बालू ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 01:45 AM
सारठ प्रतिनिधि अवैध बालू उठाव के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सोमवार को सारठ थाना पुलिस द्वारा अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया है। जानकारी के अनुसार सारठ के महापुर स्थित अजय नदी घाट से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू उठाव कर ले जाया जा रहा था, उसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले गयी। वहीं जब्त ट्रैक्टर की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।