अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
देवघर, प्रतिनिधि।कुंडा पुलिस ने बुधवार सुबह गश्ती के दौरान चित्तोलोढ़िया गांव के मैदान में छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। हालां
देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा पुलिस ने बुधवार सुबह गश्ती के दौरान चित्तोलोढ़िया गांव के मैदान में छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बालू लोड ट्रैक्टर के बारे में वरीय अधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी को दी है। जिला परिवहन पदाधिकारी को जब्त ट्रैक्टर का इंजन नंबर, पंजीयन नंबर देकर मलिक के बारे में जानकारी मांगी गयी है। जानकारी मिलने के बाद मालिक को नोटिस भेजकर ट्रैक्टर के ट्रॉली में लदे अवैध बालू के कागजात प्रस्तुत करने कहा जाएगा। 24 घंटे के अंदर मालिक द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध उत्खनन कर परिवहन का मामला दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।