15 दिनों से गायब नाबालिग प्रेमी के साथ हिरासत में
सारठ थाना क्षेत्र से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोपी प्रेमी के घर से हिरासत में लिया। आरोपी आनंद पंडित ने लड़की को भगा लिया था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी पहले से...

सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग 15 दिनों से पूर्व गायब नाबालिग लड़की को आरोपी प्रेमी के घर से पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से आनंद पंडित नामक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाया गया था। लड़की के परिजनों द्वारा थाने में नाबालिग के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। वहीं गुरुवार को आरोपी युवक लड़की को लेकर अपने घर पहुंच गया। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस नाबालिग लड़की समेत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। बताया गया कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है व उसका एक बच्चा भी है। बावजूद गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर साथ शादी कर ली। इस कारण आरोपी की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। समाचार लिखे जाने तक नाबालिग लड़की व आरोपी युवक पुलिस हिरासत में थे। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।