Police Rescues Missing Minor Girl from Accused Boyfriend s Home 15 दिनों से गायब नाबालिग प्रेमी के साथ हिरासत में, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Rescues Missing Minor Girl from Accused Boyfriend s Home

15 दिनों से गायब नाबालिग प्रेमी के साथ हिरासत में

सारठ थाना क्षेत्र से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने आरोपी प्रेमी के घर से हिरासत में लिया। आरोपी आनंद पंडित ने लड़की को भगा लिया था। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 28 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
15 दिनों से गायब नाबालिग प्रेमी के साथ हिरासत में

सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग 15 दिनों से पूर्व गायब नाबालिग लड़की को आरोपी प्रेमी के घर से पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से आनंद पंडित नामक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाया गया था। लड़की के परिजनों द्वारा थाने में नाबालिग के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। वहीं गुरुवार को आरोपी युवक लड़की को लेकर अपने घर पहुंच गया। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस नाबालिग लड़की समेत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। बताया गया कि आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है व उसका एक बच्चा भी है। बावजूद गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर साथ शादी कर ली। इस कारण आरोपी की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। समाचार लिखे जाने तक नाबालिग लड़की व आरोपी युवक पुलिस हिरासत में थे। कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।