Police Raids Cyber Crime Network in Mohanpur Arrests Two Suspects साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई, शिवनगर में छापेमारी, दो संदिग्ध हिरासत में, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Raids Cyber Crime Network in Mohanpur Arrests Two Suspects

साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई, शिवनगर में छापेमारी, दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी की। शिवनगर में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 27 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई, शिवनगर में छापेमारी, दो संदिग्ध हिरासत में

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना प्रभारी ने शिवनगर स्थित एक झाड़ी में छापेमारी कर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है। दोनों पर साइबर अपराध में संलिप्त होने का आरोप है। पुलिस ने दोनों से तलाशी ली । इस दौरान दोनों के पास से 3 मोबाइल,5 सिम कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई थी। हिरासत में लिए गए दोनों से पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की, जिसके बाद दोनों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सिम कार्डों की जांच के लिए साइबर थाना के तकनीकी टीम को भेजा गया। साथ ही, थाना प्रभारी ने साइबर थाना प्रभारी से संपर्क कर दोनों संदिग्धों को गहन पूछताछ के लिए साइबर थाना भेजा। जहां दोनों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

संदिग्धों से मिली महत्वपूर्ण जानकारी: पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने साइबर क्राइम के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी, और अन्य अपराधों में शामिल थे। इनके जरिए लोगों को लुभावने ऑफर, कर्ज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और अन्य तरीके से साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता था। संदिग्धों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इनकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए शिवनगर, सिमरजोर, और बुढ़वा कुड़ा इलाके में गुरुवार शाम को छापेमारी की। मोहनपुर पुलिस ने साइबर थाना के साथ मिलकर इन इलाकों में छानबीन की, लेकिन इस बार पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।