चकाई पुलिस ने देवघर के मोहनपुर में मारा छापा
संक्षेप: बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना की पुलिस ने देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। चितरपोका गांव में एक युवक को हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। युवक ने...

देवघर। बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना की पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व हुई छिनतई और लूट की घटना की जांच के सिलसिले में झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। यह छापेमारी मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में की गई, जहां एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, चकाई थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार लूट और छिनतई की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस को इन घटनाओं में झारखंड के कुछ लोगों की संलिप्तता की आशंका हुई।
संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने चितर पोका गांव में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पकड़े गए युवक से करीब 24 घंटे तक लगातार पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को कोई ठोस जानकारी या सुराग नहीं मिला। युवक पर लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। पूछताछ के दौरान युवक ने सभी आरोपों से इनकार किया और अपने बेकसूर होने की बात कही। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए युवक के परिजनों को थाना बुलाया और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




