मोहनपुर: सनोज हत्याकांड में मोबाइल फोन बन सकता है बड़ा सुराग
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में सनोज कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि सीडीआर रिपोर्ट से...

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में गुरुवार को हुए सनोज कुमार यादव का हत्याकांड में पुलिस अब मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। सूत्रों के अनुसार, सनोज के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है, जिससे मामले में अहम खुलासा हो सकता है। पुलिस का मानना है कि हत्या से पहले किन-किन लोगों से मृतक की बातचीत हुई थी, यह जानना केस की दिशा तय करने में सहायक हो सकता है। मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है। कॉल लॉग, मैसेज, सोशल मीडिया ऐप्स की गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




