घोरमारा में ताबड़तोड़ छापेमारी, नशे के कारोबारी अंडरग्राउंड
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा इलाके में पुलिस ने नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। ताबड़तोड़ छापेमारी में ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की जानकारी...

देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा इलाके में नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री को लेकर पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस ने घोरमारा और आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को ब्राउन शुगर व नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री और तस्करी की पुख्ता जानकारी मिली। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की सख्त कार्रवाई के डर से इस गोरखधंधे से जुड़े कई अवैध कारोबारी भूमिगत हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो इलाके में लंबे समय से नशे का काला कारोबार चल रहा है, जिसमें स्थानीय और बाहरी तस्करों की मिलीभगत बताई जा रही है।
नशा खासकर युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा था, जिससे समाज में नकारात्मक असर पड़ रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोरमारा बाजार के कुछ ठिकानों पर नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही है। इसी सूचना के आधार पर मोहनपुर पुलिस ने विशेष टीम के साथ इलाके में दबिश दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधिकतर संदिग्ध अपने-अपने ठिकानों से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नशा तस्करी का नेटवर्क खासकर किशोरों और युवाओं को निशाना बना रहा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, बेरोजगार युवा और कुछ मजदूर तबके के लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके है। नशीले पदार्थों की बढ़ती पहुंच ने अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




