साइबर क्राइम पर पुलिस का शिकंजा, कई संदिग्ध हिरासत में
देवघर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिन पर साइबर फ्रॉड और बैंकिंग ठगी का आरोप है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य...

देवघर। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार देर शाम और बुधवार दोपहर तक चले विशेष अभियान में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी पर साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, बैंकिंग ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में संलिप्त होने का शक है। कार्रवाई साइबर थाना के नेतृत्व में की गई, जिसमें विभिन्न थानों के तकनीकी एक्सपर्ट और खुफिया तंत्र की सहायता ली गई। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है और तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह लोग फर्जी सिम कार्ड, बैंक खातों और ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों का इस्तेमाल कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, जिन संदिग्धों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं, उन्हें गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा जा सकता है। वहीं अन्य से पूछताछ जारी है और जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




