ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघररेल परिसर स्वच्छ रखने को ली गई शपथ

रेल परिसर स्वच्छ रखने को ली गई शपथ

मधुपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सामूहिक रूप से शपथ ली गयी। स्वच्छता कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक के नेतृत्व में...

रेल परिसर स्वच्छ रखने को ली गई शपथ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 17 Sep 2021 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुपुर। मधुपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सामूहिक रूप से शपथ ली गयी। स्वच्छता कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन रेल परिसर को साफ-सुथरा रखने व यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलायी गयी। रेल परिसर और ट्रेनों में गंदगी ना फैलाएं, ना गंदगी फैलाने दें। अधिकारियों ने बताया कि रेल प्रशासन के निर्देश के अनुसार स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 16 से 30 सितंबर तक यह अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न दिवस स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत स्वच्छता संवाद दिवस, स्वच्छ स्टेशन दिवस, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन दिवस व अंतिम दिन स्वच्छता प्रतियोगिता व समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों व रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

मौके पर टीआई रवि शंकर, सेनेटरी इंस्पेक्टर एचके सिंह, आरपीएफ एसआई पात्रा साहब, कॉन्स्टेबल पीवी सिंह सहित दर्जनों टीटीई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें