ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरपटना से हावड़ा एग्जीक्यूटिव क्लास फुल

पटना से हावड़ा एग्जीक्यूटिव क्लास फुल

- चेयर कार में कुल 478 सीटों में सोमवार देर शाम तक 200 सीटें थी खाली - चेयर कार में कुल 478 सीटों में सोमवार देर शाम तक 200 सीटें थी खाली - वंदे...

पटना से हावड़ा एग्जीक्यूटिव क्लास फुल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 26 Sep 2023 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह प्रतिनिधि
यात्रियों की सुविधा की मद्देनजर पटना-हावड़ा के बीच विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। हावड़ा से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था। जसीडीह व मधुपुर जंक्शन पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया था। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। पटना जंक्शन-हावड़ा के बीच पटना साहिब, मोकामा, लखीसराय, दक्षिणी जामताड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि भारतीय रेलवे द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वी क्षेत्र में रेल संपर्क कनेक्टिविटी में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और समय बचाने का विकल्प प्रदान करेगी। इससे यह इस क्षेत्र में परिवहन की बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण अभिवृद्धि सिद्ध होगी। अपनी गति और दक्षता के साथ, वंदे भारत एक्सप्रेस पटना और हावड़ा के बीच यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प बनने के लिए तैयार है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 26 सितंबर से पटना से 8 बजे प्रस्थान करेगी और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10:53 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 10:55 बजे खुलेगी। जामताड़ा में ट्रेन 11:44 बजे पहुंचेगी और 11:46 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन 12:15 बजे पहुंचेगी और 12:18 बजे खुलेगी। दुर्गापुर में ट्रेन 12:39 बजे पहुंचेगी और 12:41 बजे खुलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17:28 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी और 17:30 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल में ट्रेन 17:53 बजे पहुंचेगी और 17:56 बजे खुलेगी। जामताड़ा में 18:27 बजे पहुंचेगी और 18:29 बजे खुलेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन जसीडीह में 19:11 बजे पहुंचेगी और 19:13 बजे खुलेगी। पूर्व रेलवे सिस्टम में इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर किया गया है। ट्रेन में पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी की सुविधा है। रेल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नियमित परिचालन के पहले दिन पटना से हावड़ा एग्जीक्यूटिव क्लास फुल हो चुका है। वहीं चेयर कार में कुल 478 सीटों में देर शाम तक 200 सीटें बची हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें