ट्रेन में यात्रा के क्रम में श्रद्धालु को मारा पत्थर, गंभीर
देवघर में मोहनपुर स्टेशन के पास एक यात्री को ट्रेन की खिड़की पर पत्थर मारे जाने से गंभीर चोटें आईं। सुदीप छतरी और उनके दोस्त पूजा के बाद वापस लौट रहे थे। घायल यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां...
देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर स्टेशन के पास एक यात्री को ट्रेन की खिड़की में पत्थर मारे जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब ओड़िसा के कटक निवासी यात्री सुदीप छतरी और उनके दोस्त सौरभ महती बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बासुकीनाथ गए व वहां से देवघर लौट रहे थे। रामपुरहाट पैसेंजर गाड़ी में यात्रा कर रहे थे, जो मोहनपुर के पास रुकी थी। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, अज्ञात ने ट्रेन की खिड़की में पत्थर मार दी, जो उन्हें लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्री को देवघर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ जवान संजीत कुमार ने तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।