ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघररोंबर रेंजर में प्रतिभागियों ने लगाया दमखम

रोंबर रेंजर में प्रतिभागियों ने लगाया दमखम

स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद प्रतियोगिता,...

स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
1/ 4स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
2/ 4स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
3/ 4स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
4/ 4स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद...
हिन्दुस्तान टीम,देवघरFri, 24 Nov 2017 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय बावनबीघा रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में गुरुवार को 5 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे रोंबर रेंजर समागम राउस से आरंभ हुआ। श्रम दान, फ्लैग, डिजास्टर रेस्क्यू ऑपरेशन, चित्रांकन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एडवेंचर, क्रिकेट, फोक डांस का आयोजन किया गया। विभिन्न जोन की टीम ने कव्वाली प्रतियोगिता में शामिल हुए। लखनऊ से आयी प्रतिभागी सिमरनजीत कौर, कल्पना,रानी ने कहा कि झारखंड में अच्छी आबोहवा है। प्रदूषण मुक्त शहर में समागम का आयोजन यादगार रहेगा। छत्तीसगढ़ बिलासपुर से आयी लवण्या, श्ररना सिंह, श्वेता ठाकुर, किरण गुड़िया, अंजना सिंह ने कहा कि यहां आकर लधु भारत का दर्शन करने को मिला है। हर राज्यों की संस्कृति, भाषा, रहन-सहन से रुबरु होना जीवन में बड़ी सीख है।

आज प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे एजीएम हावड़ा: शुक्रवार को पूर्व रेलवे हावड़ा के एजीएम सुधीर अग्रवाल और धर्मपत्नी अलका अग्रवाल समागम में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। समागम में शामिल प्रतिभागियो को संबोधित करेंगे।

देश के16 जोन से पहुंचे 700 प्रतिभागी: समागम में भारतीय रेलवे के 16 प्रांत के रोंबर और रेंजर शामिल हैं। 700 प्रतिभागी ट्रेनिंग पार्क में रह रहे हैं। एक टीम में 278 छात्र-छात्राएं हैं। मंुबई, दिल्ली, जयपुर, तमिलनाडु, सिकन्दराबाद, अलीगढ़, अमृतसर, कोलकाता, चेनई, इलाहाबाद, हाजीपुर, गौहाटी, बिलासपुर, चक्रधरपुर आदि जोन के प्रतिभागी समागम में शामिल हैं। प्रतिभागी अपने प्रांत के कला, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन, भेष-भूषा को प्रदर्शित कर रहे हैं। सभी जोन का अपना स्टॉल लगाए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे भारत को एक साथ दिखाने का प्रयास है। समागम की सफलता के लिए एसओसी श्यामल कारक, सुभाषीश सरकार, मलय राय, जेपी शर्मा, शिवशंकर साव, संदीप कुमार आदि जुटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें