Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsOverloaded Truck Seized by Mining Inspector in Jasidih

ओवरलोड गिट्टी लदा हाईवा जब्त

जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया दुलीडीह गांव के पास खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने एक ओवरलोड गिट्टी लदे हाईवा ट्रक को जब्त किया। ट्रक की जांच के दौरान दस्तावेजों में कई त्रुटियां पाई गईं, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 9 Aug 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड गिट्टी लदा हाईवा जब्त

जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के दिघरिया दुलीडीह गांव के समीप खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह ने ओवरलोड गिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक को जब्त कर जसीडीह थाना को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक अपने दलबल के साथ क्षेत्र में खनिज लदे वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान बिहार की ओर जा रहे एक हाईवा ट्रक रोककर जब जांच की गई तो उसमें क्षमता से अधिक गिट्टी लोड पाया गया। ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की भी जांच की गई, जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां पाई गईं। दस्तावेजों में गिट्टी की मात्रा और परिवहन संबंधी जानकारी स्पष्ट नहीं थी।

इन तथ्यों के आधार पर ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जसीडीह थाना को सौंप दिया।