पिकअप के धक्के से एक गंभीर
जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दमारा मुख्य पथ पर कोठिया मोड़ के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरSun, 22 Jan 2023 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें
जसीडीह प्रतिनिधि
जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दमारा मुख्य पथ पर कोठिया मोड़ के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना निवासी चंदन यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांका जिला के कटोरिया थाना निवासी चंदन यादव अपने मित्र के साथ देवघर से घर जा रहा था। उसी दौरान कोठिया मोड़ के समीप सामने से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दिया। उससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
