एकदिनी रबी कार्यशाला में किसानों को मिली तकनीकी जानकारी
सोमवार को सोनारायठाढ़ी में एक दिवसीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पूनम देवी और बीडीओ नीलम कुमारी ने किया। कार्यशाला में किसानों को रबी फसलों जैसे गेहूं, चना...
सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड सभागार कक्ष में सोमवार को एक दिवसीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप जलाकर कार्यशाला का उद्घाटन किया। किसानों को रबी फ़सल लगाने व उसकी उपज को लेकर तकनीकी जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि गेहूं, चना व सरसो फ़सल लगाने के लिए किसानों को नई तकनीक से खेती करने पर उपज दोगुनी मिलती है। इसके लिए फसलों में समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करना जरुरी है। इस अवसर पर एटीएम संजय कुमार मिस्त्री, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, प्रभारी बीडब्लूओ, बीटीम व कृषक मित्र आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।