ऊर्जा मेला में 45 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा
जसीडीह।प्रतिनिधि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के शीर्ष निगम के निर्देशानुसार शनिवार को झारखंड ऊर्जा दिवस के रुप में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया।...

जसीडीह।प्रतिनिधि
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के शीर्ष निगम के निर्देशानुसार शनिवार को झारखंड ऊर्जा दिवस के रुप में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में देवघर प्रखंड स्थित टाभाघाट पंचायत भवन में उर्जा मेला का आयोजन किया गया। मेला के दौरान मौजूद सहायक विद्युत अभियंता राजकिशोर चौधरी ने आम लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि वरीय अधिकारी के आदेश पर उर्जा मेला में विद्युत विपत्र का सुधार, नए विद्युत संबंध का क्रियान्वयन, खराब विद्युत मीटर को बदलने, सर्टिफिकेट केस का निबटारा और उर्जा चोरी के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी का निबटारा करने के संबंध में यह मेला लगाया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को जानकारी के अभाव में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल बकाया होने पर विभाग से विद्युत संबंध विच्छेद कर हटा दिया जाता है। वहीं उपभोक्ता मामूली रकम को जमा कर स्वत: बिजली को चालू कर लेते हैं। जबकि कागजात पर संबंध विच्छेद रह जाता है। विद्युत संबंध विच्छेद होने की स्थिति में उपभोक्ता को पुनः आरसी डीसी का रसीद कटा कर उपयोग करना चाहिए। अन्यथा चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सरकार के निर्देशानुसार 100 युनिट तक का बिल नहीं लिया जा रहा है। इसलिए सभी उपभोक्ता अपने-अपने घरों में विद्युत मीटर जरुर लगा लें। मेला के दौरान 45 मामले को ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया। इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता प्रमिला लकड़ा समेत अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे।
