ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिलायी गयी शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिलायी गयी शपथ

देवघर,प्रतिनिधि। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिलायी गयी शपथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिलायी गयी...

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिलायी गयी शपथ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवघरWed, 01 Nov 2023 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

देवघर,प्रतिनिधि।
समाहरणालय परिसर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में मंगलवार को लौह पुरूष एवं आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रेखांकित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ सभी वरीय अधिकारियों, पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, बच्चियों, एनसीसी कैडेट्स एवं कर्मचारियों को दिलाई। यह शपथ दिलाई गई कि सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस अवसर पर डीडीसी डॉ.कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त सह प्रशासक योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, डीआरडीए डायरेक्टर परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी एसके रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव राजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला स्तर के सभी अधिकारी, कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें